Published By: Mona Dixit | Published: Jan 24, 2023, 05:13 PM (IST)
Jio कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। 1GB डेली डेटा सेल लेकर 3GB डेली डेटा तक, एक से एक अच्छे बेनिफिट वाले प्लान ऑफर करता है। आजकल लोगों को मोबाइल डेटा की बहुत जरूरत होती है। व्हाट्सऐप चलाना हो या वीडियो देखनी हो, सभी कामों में मोबाइल डेटा चाहिए होता है। इस कारण लोग डेली डेटा वाले प्लान की तलाश में रहते हैं। कंपनी डेली डेटा वाले कई प्लान्स देती है। आज हम जियो के 1GB डेली डेटा वाले सभी प्लान के बारे में बताएंगे। इनकी कीमत 200 रुपये से कम है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी जियो 1GB डेटा वाले तीन प्लान ऑफर करती है। इनमें डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है। और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये
Jio के 149 रुपये के प्लान में 1GB डेली डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 20 दिन है। इसमें डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान जियो की सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
कंपनी का 179 रुपये का प्लान भी 1GB डेली डेटा के साथ आता है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 24 दिन है। इसमें भी Jio Cinema आदि ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है।
तीसरा प्लान 200 रुपये से थोड़ा ज्यादा 209 रुपये का है। इसमें कंपनी हर रोज 1GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री SMS दिया गया है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। JioTV और Jio Cinema का फ्री एक्सेस मिलता है।
Jio को कड़ी टक्कर देने वाली कंपनी Airtel भी 1GB डेली डेटा वाले कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 181 रुपये का है। इसमें हर रोज 1GB डेटा पूरे 30 दिनों यानी एक महीने के लिए मिलता है। हालांकि, इसमें इसके अलावा और कोई बेनिफिट शामिल नहीं है।
एयरटेल 209 रुपये का प्लान भी ऑफर करता है। इसमें भी 1GB डेली डेटा देती है। साथ ही यूजर्स को हर रोज 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसमें भी फ्री HelloTunes और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।