comscore

Jio का धमाकेदार प्लान, हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Amazon Prime Lite समेत 6 बड़े OTT का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त

अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान चाहते हैं जिसमें इंटरनेट, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट सब मिले, तो Jio का नया ₹1049 वाला प्लान आपके लिए परफेक्ट है। इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6 बड़े OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 16, 2025, 03:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी

अगर आप एक ऐसा मोबाइल रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें सिर्फ डेटा और कॉलिंग ही नहीं, बल्कि कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म की फ्री में सब्सक्रिप्शन भी मिले, तो Jio का ₹1049 वाला नया प्लान आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। यानी कुल मिलाकर 84 दिनों तक 168GB डेटा मिलेगा। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद खास है जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ डेटा का भरपूर यूज करते हैं। news और पढें: Jio का 799 रुपये प्लान बंद नहीं हुआ, मिलेगी 84 दिन की वैलिडिटी, 1.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग

फ्री OTT का धमाका

₹1049 वाले इस Jio प्लान में यूजर्स को कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म की फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलती है। इसमें Amazon Prime Lite (84 दिनों के लिए), SonyLIV, ZEE5, JioTV और JioHotstar शामिल हैं। ये प्लान खुद-ब-खुद एक्टिव हो जाता है और इसके लिए आपको कोई अलग से पैसा नहीं देना पड़ता। Amazon Prime Lite में यूजर्स को ऐड-सपोर्टेड वीडियो स्ट्रीमिंग और फास्ट डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है। news और पढें: Jio यूजर्स को एक और झटका, अब 84 दिन चलने वाला पॉपुलर प्लान हुआ बंद, जानें कीमत

क्लाउड स्टोरेज और 5G का फायदा

इस रिचार्ज पैक के साथ Jio यूजर्स को 50GB का JioAICloud स्टोरेज भी देता है, जिससे आप अपनी फोटोज, वीडियोज या जरूरी फाइलें आसानी से ऑनलाइन सेव कर सकते हैं। अगर आपके पास 5G फोन है और आप Jio के 5G नेटवर्क वाले इलाके में हैं, तो इस प्लान में आपको फ्री 5G डेटा भी मिलेगा। रोज का डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद नहीं होगा, बस स्पीड कम होकर 64 Kbps रह जाएगी।

ध्यान रखने वाली बातें

इस प्लान में मिलने वाले सभी OTT सब्सक्रिप्शन उसी दिन से शुरू हो जाते हैं, जिस दिन आप प्लान एक्टिव करते हैं। यूजर को ध्यान रखना चाहिए कि प्लान खत्म होने से 48 घंटे पहले ही दोबारा रिचार्ज कर लें, ताकि OTT की सुविधा बंद न हो। यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और एक ही पैक में सभी बड़े OTT ऐप्स का मजा लेना चाहते हैं। कुल मिलाकर ₹1049 में यह एक पूरा पैकेज है जिसमें डेटा, कॉलिंग, एंटरटेनमेंट और स्टोरेज सब कुछ मिल जाता है।