comscore

Jio पर मिल रहा है 1GB Free Data, सिर्फ MyJio App पर खेलना है एक गेम

MyJio App पर एक Cricket Game गेम खेलना है, जिसमें किसी एक आसान से सवाल का जवाब देना है। इसके बाद यूजर्स को 1GB इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: May 10, 2023, 11:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स MyJio App पर इस गेम में पार्टिसिपेंट कर सकते हैं।
  • JioEngage सेक्शन के अंदर Gems Cricket game मिलेगा।
  • यूजर्स को कई ऑफर देखने को मिलेंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio यूजर्स को एक दमदार ऑफर मिल रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स 1GB Free Data प्राप्त कर सकता है। यह ऑफर्स Android और iPhone यूजर्स दोनों के लिए है। इसके लिए यूजर्स को एक सिंपल से सवाल का जवाब देना होगा, जिसके बदले में यूजर्स को 1GB इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। जिन लोगों को पता नहीं है, उनके लिए बता देते हैं कि MyJio App जियो यूजर्स के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन है, जहां उन्हें ऑफर्स, रिचार्ज, म्यूजिक और गेम और मोबाइल बैंकिंग आदि की सेवा मिल जाती है।

1GB free data की बात पर एक बार फिल लौटते हैं और बताते हैं कि यूजर्स के क्रिकेट से संबंधित एक ट्रिविया का जवाब देना होगा। साथ ही इसमें यूजर्स को बताया जाता है कि इसमें अधिकतम फैमिली के साथ सिंगापुर की ट्रिप भी जीत सकते हैं। इसके अलावा पार्टिसिपेंट 1 साल का जियो रिचार्ज भी हासिल कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को कुछ बेसिक डिटेल्स, जैसे नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी शेयर करनी होगी।

how to get 1gb free data in jio

रिलायंस जियो यूजर्स बड़ी ही आसानी मुफ्त का 1 जीबी इंटरनेट डाटा हासिल कर सकते हैं।

  • Android या iPhone यूजर्स को MyJio app अपडेट करना होगा।
  • इसके बाद माय जियो ऐप को ओपेन करने के बाद JioEngage Section में जाना होगा।
  • JioEngage Section के अंदर Gems Cricket बैनर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूजर्स से कुछ बेसिक डिटेल्स मांगी जाएंगी, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होगी।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद टर्म एंड कंडिशन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सवाल का जवाब सब्मिट करना होगा और सही जवाब पर 1जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा।

मुफ्त मिलने वाले इंटरनेट डाटा को यूजर्स अपनी मर्जी के मुताबिक, इस्तेमाल कर सकता है। माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरूरी नहीं है कि हर एक यूजर्स को मुफ्त 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिले, कई लोगों को कम भी मिल सकता है।