
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 07, 2024, 01:09 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह के सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आती है। अगर आप कंपनी के ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं, तो कंपनी आपके लिए स्पेशल Monsoon Double Bonanza ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने अपने मौजूदा 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत कम कर दी है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान 3300GB डेटा बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। इस प्लान में 60 Mbps तक की स्पीड मिलती है। आइए जानते हैं अब कितने में मिलेगा यह ब्रॉडबैंड प्लान। और पढें: BSNL का दिवाली धमाका! अब महज Rs 399 रुपये में पाएं 3300GB डेटा, प्लान हुआ सस्ता
BSNL कंपनी अपने यूजर्स के लिए Monsoon Double Bonanza ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने अपने पॉपुलर 499 रुपये वाले Bharat Fibre broadband प्लान की कीमत कम कर दी है। ऑफर के तहत यह प्लान यूजर्स को 399 रुपये प्रति महीने की कीमत में मिलेगा। इंटरनेट कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। इतना ही नहीं यदि आप नए ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर हैं और बीएसएनएल कनेक्शन ले रहे हैं, तो आप 1 महीने की फ्री सर्विस भी इस प्लान के तहत प्रोवाइड की जाएगी। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
#MonsoonDoubleBonanza Alert!
Enjoy our Fibre Basic Plan at just ₹399/month, down from ₹499! Plus, get your first month FREE! Limited time offer. T&C apply.और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
Say ‘Hi’ on WhatsApp at 1800-4444 for more details!#BharatFibre #BSNLFTTH #BSNL #SwitchToBSNL pic.twitter.com/rNKIvGDDsk
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 5, 2024
नए Bharat Fibre ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए कैसे करने के लिए आपको बस 1800-4444 व्हाट्सऐप नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजना है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ शुरुआती 3 महीने तक ही उपलब्ध होगा। इसके बाद इसकी कीमत 499 रुपये रह जाएगी।
बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान की कीमत भले ही कंपनी ने कम कर दी हो, लेकिन इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स वैसे ही है। इस प्लान में आपको अब भी 60 Mbps स्पीड के साथ 3300GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। जैसे कि हमने बताया डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। इसके अलावा, नए सब्सक्राइबर्स को इस ऑफर के तहत 1 महीने की फ्री सर्विस प्रोवाइड की जाएगी।
BSNL अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में 249 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान भी लेकर आती है। 299 रुपये वाला प्लान यूजर्स को 10GB डेटा का एक्सेस देता है, जबकि 299 रुपये वाला प्लान 20GB डेटा देता है। ये दोनों ही प्लान 10Mbps स्पीड के साथ आते हैं।