
BSNL New Year Offer: नए साल के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने अपने मौजूदा Annual Recharge Plan की वैलिडिटी में इजाफा कर दिया है। जी हां, पहले बीएसएनएल का जो प्लान आपको 395 दिन की वैलिडिटी देता था, अब वो और भी ज्यादा दिन चलने वाला है। अगर आप बीएसएनएल ग्राहक हैं, तो आपको इस ऑफर का फायदा जरूर उठाना चाहिए। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए लाइव किया गया है। इसका मतलब यह है कि इस ऑफर का फायदा आपको कुछ समय तक ही मिलेगा।
BSNL ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए New Year Offer की जानकारी दी है। इस ऑफर के तहत कंपनी 2,399 रुपये वाले एनुअल रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। यह प्लान वैसे 395 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
Get 2GB/Day Data & Unlimited Calls for 425 Days – all for just ₹2399/-!
Hurry, offer valid till 16th Jan 2025 – don’t let this deal slip away!
Stay ahead. Stay connected. Stay with BSNL!#BSNLIndia #UnlimitedCalls #2GBData #StayConnected pic.twitter.com/23lkFS3phH
— BSNL India (@BSNLCorporate) January 2, 2025
हालांकि, न्यू ईयर ऑफर के तहत इस प्लान को एक्टिवेट कराने पर आपको 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। जैसे कि हमने बताया यह BSNL का लिमिटेड टाइम ऑफर है। इस ऑफर का लाभ सिर्फ 16 जनवरी 2025 तक ही मिलेगा।
बेनेफिट्स की बात करें, तो BSNL के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा बेनेफिट मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है। साथ ही आप डेली 100 फ्री SMS भेज सकते हैं। जैसे कि हमने बताया पहले यह प्लान 395 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इस प्लान में आपको डेली 425 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language