Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 24, 2025, 10:25 AM (IST)
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) यूजर्स के लिए खुशखबरी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने फेस्टिव ऑफर पेश किया है। इसके तहत 199 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इससे प्लान को सस्ते में रिचार्ज कराया जा सकता है। आपको बता दें कि इस तरह के ऑफर को पहली बार नहीं लाया गया है। इससे पहले भी कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभाने के लिए दिवाली बोनांजा जैसे ऑफर ला चुकी है। और पढें: 100GB डेटा बस 251 रुपए में, BSNL ने स्टूडेंट के लिए लॉन्च किया सस्ता प्लान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL फेस्टिव ऑफर के जरिए 199 रुपये और इससे अधिक कीमत वाले रिचार्ज प्लान पर 2.5 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। इससे प्लान को 199 रुपये की बजाय 194 रुपये में रिचार्ज किया जा सकता है। इस छूट का लाभ 18 नवंबर 2025 तक उठाया जा सकता है। यानी कि 18 तारीख तक रिचार्ज करने वालों को यह ऑफर मिलेगा। और पढें: BSNL ने फिर लॉन्च किया वायरल 1 रुपये वाला Freedom Plan, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
Celebrate the Festive Spirit with Smart Savings!
और पढें: BSNL का 20GB डेटा प्लान, कीमत 105 रुपये
Recharge ₹199 & above via the BSNL Selfcare App and get 2.5% instant discount on every recharge!
Valid from 18 Oct – 18 Nov 2025
🔗 Recharge now: https://t.co/yDeFrwKDl1#BSNL #BSNLSelfcareApp #RechargeAndSave #FestiveOffer… pic.twitter.com/F3Q7iojWLS
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 23, 2025
199 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस पैक में इंटरनेट यूज करने के लिए रोजाना 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100 SMS भी मिल रहे हैं। साथ ही, अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए फ्री वॉइस कॉलिंग भी दी जा रही है। इसकी वैधता 28 दिन की है। हालांकि, इसमें OTT सब्सक्रिप्शन जैसे बेनेफिट नहीं मिल रहे हैं।
अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और इस छूट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको BSNL Selfcare App से प्लान को रिचार्ज करना होगा। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्लान पर छूट पाई जा सकती है।
बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने पिछले साल 215 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया था। इस प्लान में 30 दिन की समय सीमा दी जा रही है। इस पैक में डेली 2 जीबी डेटा मिल रहा है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।