
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 21, 2025, 06:31 PM (IST)
BSNL 5G
BSNL ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें ग्राहकों को 84 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इतना ही नहीं, इस पैक में आपको हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। यानी इस पैक के साथ यूजर्स को अलग से डेटा रिचार्ज या कॉलिंग पैक खरीदने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने इस प्लान की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर की है। BSNL का कहना है कि यह पैक खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हैं और लंबे समय तक बेफिक्र होकर कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। और पढें: BSNL यूजर्स के लिए आया नया रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 2.5GB डेटा
नए प्लान की खासियत केवल डेटा और कॉलिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें रोजाना 100 SMS भेजने की भी सुविधा दी गई है। इस हिसाब से देखा जाए तो 84 दिनों तक हर दिन 3GB डेटा यानी पूरे रिचार्ज पर कुल 252GB डेटा का फायदा मिलेगा। इतना डेटा आम तौर पर किसी भी यूजर के लिए काफी होता है, चाहे वो पढ़ाई, ऑफिस वर्क, सोशल मीडिया या फिर एंटरटेनमेंट के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करे। वहीं कॉलिंग पर कोई रोक-टोक नहीं है। ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स कर सकते हैं। यानी यह प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए बेहतर है जिन्हें बार-बार रिचार्ज की टेंशन से बचना है और जो किफायती दाम में सभी सुविधाएं चाहते हैं। और पढें: BSNL का 72 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, डेली 2GB डेटा और Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा ये सब...
BSNL ने हाल ही में एक और ऑफर लॉन्च किया था जो अब भी जारी है और ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। यह है 1 रुपये वाला ऑफर, जिसमें ग्राहकों को केवल 1 रुपये में BSNL का नया SIM कार्ड मिल रहा है। इतना ही नहीं इस ऑफर के साथ ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी भी मिल रही है। इसमें रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। यानी अगर आप नया SIM लेने की सोच रहे हैं तो यह डील आपके लिए बेहद किफायती साबित हो सकती है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ 31 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेगा। उसके बाद कंपनी इस ऑफर को बंद कर सकती है। और पढें: BSNL का सस्ता डेली 2GB डेटा वाला सुपरहिट प्लान, कीमत 200 रुपये से भी कम
कुल मिलाकर BSNL अपने सस्ते और किफायती प्लान्स से एक बार फिर बाजार में जोरदार वापसी करने की तैयारी में है। जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा रही हैं, वहीं BSNL कम कीमत पर लंबी वैलिडिटी और ज्यादा डेटा दे रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों के यूजर्स के लिए यह ऑफर बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। अब देखना यह होगा कि ग्राहक इस नए 84 दिन वाले प्लान और 1 रुपये वाले ऑफर पर कैसा रिस्पॉन्स देते हैं। अगर यूजर्स का रिस्पॉन्स अच्छा रहा, तो निश्चित ही यह कदम BSNL के लिए एक बड़ी सफलता साबित हो सकता है।