Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 25, 2025, 03:15 PM (IST)
BSNL के पास प्रीपेड प्लान की अच्छी-खासी रेंज है। इनमें अलग-अलग प्राइस के रिचार्ज प्लान हैं। यही वजह है कि अब यूजर्स के लिए सही प्लान चुनना मुश्किल हो गया है। इसलिए हम आपको यहां सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 500 से कम में रोज 2GB डेटा मिलेगा। साथ ही, 72 दिन की वैधता दी जाएगी। और पढें: BSNL लेकर आया धांसू फेस्टिव ऑफर, इन प्रीपेड प्लान पर मिलेगी गजब छूट
इस खबर में हम BSNL के जिस प्लान की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 485 रुपये है। यह रिचार्ज प्लान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। इसे PhonePe, CRED और GPay जैसे प्लेटफॉर्म से रिचार्ज कराया जा सकता है। और पढें: BSNL ने Samman Plan किया लॉन्च, सीनियर सिटीजन को मिलेंगे कई बड़े फायदे
बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इससे यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर घंटों तक बात कर सकते हैं। इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 72 दिन की वैधता मिल रही है। हालांकि, इस पैक में ओटीटी जैसे बेनेफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं। और पढें: क्या दिल्ली समेत इस शहर में दिसंबर से शुरू होगी BSNL की 5G सर्विस? प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर
अंत में बताते चलें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में Samman Plan को लॉन्च किया था। इस प्लान को सीनियर सिटीजन के लिए लाया गया है। इस पैक में 365 दिन यानी 1 साल की वैधता दी जा रही है। इसमें रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS मिल रहे हैं।
बात करने के लिए प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, BiTV का सब्सक्रिप्शन भी 6 महीने के लिए मुफ्त में मिल रहा है। इस सम्मान प्लान की कीमत 1812 रुपये है।
1. BSNL की फुल फॉर्म क्या है ?
Ans. इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी का पूरा नाम Bharat Sanchar Nigam Limited है।
2. बीएसएनएल ने हाल ही में कौन-सा प्लान लॉन्च किया है ?
Ans. टेलीकॉम कंपनी ने सिनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर सम्मान प्लान पेश किया है।