comscore

455 दिन की वैलिडिटी वाला BSNL का यह है धाकड़ प्लान, डेली 3GB डेटा के साथ मिलेगा ये सब

BSNL का यह प्लान 455 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। Airtel व Jio कंपनियां जहां मैक्सिमम 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान लेकर आती हैं, वहीं BSNL अपने ग्राहकों के लिए 90 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आता है।

Published By: Manisha | Published: May 16, 2023, 01:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BSNL के इस प्लान में मिलता है डेली 3GB डेटा
  • प्लान की वैलिडिटी 455 दिन की है
  • इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी है शामिल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL (भारतयी संचार निगम लिमिटेड) अपने यूजर्स के लिए कम दाम में एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आती है। हमने अक्सर आपको बीएसएनएल कंपनी के कई सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी दी है, जिसमें आपको तगड़े टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलते हैं। हालांकि, आज हम आपके लिए कंपनी का एक लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान लेकर आए हैं। यह प्लान आपको कुछ इस तरह के बेनेफिट्स प्रोवाइड करेगा, जो मार्केट में मौजूद कोई अन्य टेलीकॉम कंपनी प्रोवाइड नहीं करेगी। बीएसएनएल का यह प्लान 455 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। Airel व Jio कंपनियां जहां मैक्सिमम 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान लेकर आती हैं, वहीं BSNL अपने ग्राहकों के लिए 90 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और बेनेफिट्स। news और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM

BSNL प्लान की कीमत

कीमत की बात करें, तो BSNL कंपनी के इस लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान का दाम 2,998 रुपये है। जैसे कि हमने बताया इस कीमत में कहां अन्य Jio व Airtel टेलीकॉम कंपनियां 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान लेकर आती है, वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी आपको 90 दिन एक्स्ट्रा यानी कुल मिलाकर 455 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करेगी। news और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम

प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स

बीएसएनएल कंपनी इस 2,998 रुपये की कीमत वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देती है, जिसमें आप लोकल व STD कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस देता है। डेली 3GB डेटा के हिसाब से इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 1,365GB डेटा प्रोवाइड किया जाएगा। आमतौर पर इस कीमत वाले वार्षिक प्लान में कंपनियां 1.5GB या 2GB डेटा देती हैं, लेकिन बीएसएनएल डेटा के मामले में भी अपने ग्राहकों को खुश रखना जानती है। डेली 3GB डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की डाउनलोड व अपलोड स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। इतना ही नहीं, बीएसएनएल का यह प्लान यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी देता है।

हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से प्लान लेकर आती है। कंपनी का यह 455 दिन की वैलिडिटी वाला 2,998 रुपये का प्लान खासतौर पर जम्मू-कश्मीर के यूजर्स के लिए आता है। अन्य क्षेत्रों में कंपनी यह प्लान फिलहाल प्रोवाइड नहीं करती है।

Airtel-Jio के प्लान

Airtel कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 2,999 रुपये का प्लान लेकर आती है। यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Jio कंपनी अपने 2,999 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5GB डेटा देती है।