comscore

सिर्फ 1 रुपए में पूरे 30 दिन तक रोज 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग, BSNL का धमाकेदार ऑफर

अगर आप सिर्फ 1 रुपये में पूरे 30 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2GB डेटा पाना चाहते हैं, तो BSNL का ये ऑफर आपके लिए है। आजादी के मौके पर BSNL ने ऐसा धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है, जो नए यूजर्स को जबरदस्त फायदा देगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 01, 2025, 12:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक जबरदस्त ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत नए यूजर्स सिर्फ 1 रुपये में BSNL का नया सिम ले सकते हैं और पूरे 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB हाई-स्पीड डेटा हर दिन का फायदा उठा सकते हैं। इस ‘फ्रीडम ऑफरका मकसद यूजर्स को BSNL की नई और अपग्रेडेड नेटवर्क सर्विस का एक्सपीरियंस देना है। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो BSNL की सेवाएं पहली बार लेना चाहते हैं। news और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम

True Digital Freedomके साथ फ्रीडम ऑफर

BSNL ने इस नए प्लान की जानकारी अपने आधिकारिक X अकाउंट पर दी है। पोस्ट में बताया गया है कि सिर्फ 1 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को “True Digital Freedom” मिलेगी। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की होगी, जिसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मुफ्त दिए जाएंगे। ये ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक देशभर के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में वैध रहेगायूजर्स को सिर्फ नया BSNL सिम लेना होगा और इस प्लान का लाभ उठाना होगा।

गिरते यूजर बेस को रोकने की कोशिश

टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और घटते यूजर बेस को देखते हुए BSNL ने यह स्ट्रैटेजी अपनाई है। TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ महीनों में BSNL और Vi (Vodafone Idea) से लाखों यूजर्स ने नेटवर्क बदला है। ऐसे में सरकार ने BSNL को यूजर्स को वापस लाने और अपने Average Revenue Per User (ARPU) को बढ़ाने के लिए यह नई योजना शुरू करने का निर्देश दिया है। खास बात यह है कि कंपनी को साफ निर्देश दिया गया है कि ARPU बढ़ाने के लिए प्लान्स की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी।

BSNL को फिर से मजबूत करने की तैयारी

यह 1 रुपये वाला प्लान BSNL के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। इससे न केवल कंपनी को नए यूजर्स जोड़ने में मदद मिलेगी, बल्कि लोगों को BSNL की नई नेटवर्क क्वालिटी और सेवा का एक्सपीरियंस भी मिलेगा। सरकार की योजना BSNL को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बराबर लाने की है और ऐसे ऑफर्स इसके तहत अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर आप नया नेटवर्क ट्राय करने की सोच रहे हैं, तो BSNL का यह ऑफर एक बेहतरीन मौका हो सकता है।