Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 09, 2024, 12:59 PM (IST)
Airtel Xstream AirFiber Plans Launch: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए दो नए एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर प्लान्स को लॉन्च किया है। इनकी कीमत 1 हजार से कम है। इनमें हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ लाइव चैनल और OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। बता दें कि एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सलूशन है, जो यूजर्स को 5G टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सुपर फास्ट इंटरनेट मुहैया कराता है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
एयरटेल के नए प्लान्स की कीमत 699 और 999 रुपये है। दोनों में क्रमश: 40Mbps और 100Mbps की स्पीड से 1TB तक डेटा मिल रहा है। अगर डेटा लिमिट समय से पहले खत्म हो जाती है, तो डेटा स्पीड भी कम हो जाएगी। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
अब दोनों नए प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो इनमें 4के एंड्रॉइड बॉक्स के साथ 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
एयरटेल के अनुसार, नए एक्सट्रीम एयरफाइबर प्लान्स को छह महीने और एक साल के लिए खरीदा जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए अब ग्राहकों को इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना होगा। यह सर्विस नोएडा और गाजियाबाद के यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है।
आपको बता दें कि एयरटेल ने ऊपर बताए गए दोनों प्लान से पहले 799 रुपये वाले एक्सट्रीम एयर फाइबर प्लान को पेश किया था। इस पैक में 1TB FUP लिमिट के साथ 100Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। लिमिट खत्म होने पर डेटा स्पीड को घटा दिया जाएगा। इसके अलावा, प्लान में लाइव चैनल और ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया जा रहा है। इस प्लान को भी 6 महीने और एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है।
एयरटेल ने हाल ही में 3 नए रोमिंग पैक पेश किए हैं। इनकी कीमत 195, 295 और 595 रुपये है। इन तीनों प्लान में 1GB तक डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, नए रिचार्ज प्लान्स में 100 मिनिट्स आउटगोइंग कॉल और 100 SMS मिल रहे हैं। इन पैक को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है।