comscore

Airtel ने इन सर्किल में भी बंद किया 99 रुपये वाला प्लान, अब देने होंगे 155 रुपये

Airtel ने अब कुल 19 सर्किल्स में से अपना 99 रुपये वाला बेस प्लान हटा दिया है। इब इसकी जगह ग्राहकों को 155 रुपये से रिचार्ज करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 21, 2023, 01:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtle ने अब दो और सर्किल में 99 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है।
  • ग्राहकों को अब 155 रुपये का बेस प्लान ऑफर किया जा रहा है।
  • जियो और एयरटेल आगे आने वाले दिनों में अपने टैरिफ प्लान बढ़ा सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

17 सर्किल में अपना 99 रुपये का बेस रिचार्ज प्लान हटाने के बाद लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Airtel ने महाराष्ट्र और केरला सर्किल में भी अपना नया 155 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इसका मतलब है कि कंपनी ने कुल 22 में से 19 सर्किल्स में अपना 99 रुपये वाला अपना बेस प्लान हटा दिया है। अब ग्राहकों को एंट्री लेवल या बेस प्लान के लिए 155 रुपये देने होंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी कोलकाता, गुजरात और मध्य प्रदेश से इसे रिमूव नहीं किया गया है। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel New 155rs Plan

CNBC-TV18 के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल 155 रुपये के प्लान के साथ ग्राहकों को बेहतर सर्विस देना चाहता है। साथ ही, कंपनी का मानना है कि यह रिवाइज्ड प्लान ग्राहकों के लिए अधिक लाभदायक होगा। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

155 रुपये में 24 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 मैसेज और 1GB डेटा मिल रहा है। वहीं, 99 रुपये में 200MB डेटा और 28 दिनों के लिए 2.5 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल की जा सकती थी।

इसके अलावा, Airtel के 155 रुपये वाले प्लान में Wynk Music और हेलोट्यून्स का लाभ भी मिलता है। जानकारी के लिए बात दें कि Airtel ने पिछले साल नवंबर में हरियाणा और ओडिशा से आधार योजना को हटा दिया और दोनों सर्किलों के केवल पांच प्रतिशत ग्राहक एयरटेल सर्विस का यूज कर रहे हैं।

सभी सर्किल में लॉन्च होगा यह प्लान

इस बीच, ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि एयरटेल आने वाले महीनों में सभी सर्किलों में 155 रुपये का प्लान लाएगी। हालांकि, इससे इसके रेवेन्यू पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। फर्म का यह भी कहना है कि एयरटेल के रेवेन्यू में 1.3-1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। एक अन्य ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि टेलीकॉम कंपनियां इस साल के मध्य में टैरिफ बढ़ा सकती हैं।

Jio और Airtle दोनों प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर 5G नेटवर्क परिनियोजन में भारी निवेश कर रहे हैं और टैरिफ बढ़ाना चाहते हैं। Jio द्वारा Airtel का अनुसरण करने की संभावना नहीं है क्योंकि यह हर महीने अपना एक्टिव यूजर बेस खो रहा है।