
Airtel के पोस्टपेड, प्रीपेड और एयरटेल ब्लैक जैसी कई सर्विस हैं। अब भारती एयरटेल ने नए प्लान में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix को शामिल किया है। ये सभी प्लान Airtel Black service के अंदर मिलेंगे। एयरटेल ब्लैक सर्विस के जरिए भारती एयरटेल कई सर्विस देती है और इन प्लान के अंदर कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा, लेकिन सिर्फ दो प्लान में ही नेटफ्लिक्स को शामिल किया गया है।
Airtel Black के 2299 रुपये के प्लान में यूजर्स को कई कई सुविधाएं मिलती हैं। इसमें DTH (Direct-To-Home), ब्राडबैंड और एयरटेल की तरफ से मोबाइल सर्विस मिलेगी। डीटीएच के लिए Xstream Box मिलेगा, जिसमें 350 चैनल्स का लाभ उठा सकेंगे। इसमें यूजर्स को चार पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन मिलेंगे, जिसे चार डिवाइसों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Airtel के इस प्लान में यूजर्स को 240GB इंटरनेट डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी। इसमें एक रेगुलर कनेक्शन होगा और तीन एड ऑन सिम होंगी। वहीं ब्रांडबैंड कनेक्शन में यूजर्स को 300 Mbps की स्पीड से मंथली 3.3TB इंटरनेट डाटा मिलेगा।
इस प्लान में यूजर्स को कुल 12 OTT apps का एक्सेस मिलेगा। इसमें Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Airtel Xstream Premium ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
Airtel Black के इस प्लान में मोबाइल सर्विस नहीं मिलता है, लेकिन यूजर्स DTH और Broadband जैसी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। ब्रॉडबैंड कनेक्शन में यूजर्स को 300 Mbps की स्पीड मिलेगी और DTH connection में यूजर्स को 350 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Airtel Xstream app का एक्सेस मिलेगा। ध्यान रखें कि इन सभी कीमत में टैक्स को शामिल नहीं किया गया है।
इन प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें यूजर्स को एक ही बिल के अंदर ढेरों सर्विस का लाभ मिल जाता है। साथ ही परिजनों के लिए मोबाइल कनेक्शन भी मिल जाते हैं। इतना ही नहीं मनोरंजन के लिए OTT Apps का एक्सेस मिल जाता है। एयरटेल ब्लैक सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स Airtel 5G Plus सर्विस को भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language