comscore

Year Ender 2023: YouTube Video लाइक से लेकर AI फेक कॉल तक, इन 6 Online Scams ने मासूम लोगों को जमकर लूटा

Year Ender 2023 Top 6 Scam this year YouTube Video like to AI Fake call: साल 2023 में जितना डिजिटलाइजेशन बढ़ा उतना ही डिजिटल स्कैम ने भी लोगों अपना निशाना बनाया। इस साल इन 6 स्कैम्स का निशाना बनें आम लोग।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Dec 17, 2023, 09:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Scamzoom icon
18

स्कैम 2023

डिजिटल दौर में डिजिटल स्कैम्स काफी बढ़ गए हैं। साल 2023 में एक से बढ़कर एक स्कैम की जानकारी सामने आई है, जिसके जरिए स्कैमर्स मासूम लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं।

Scam 1zoom icon
28

Whatsapp Call स्कैम

स्कैमर्स ने नॉमर्ल कॉल से हटकर इस साल WhatsApp कॉल का सहारा लिया। कई यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें International नंबर के जरिए व्हाट्सऐप कॉल आ रही है। इन कॉल्स में यूजर्स को जॉब का झांसा देकर उनसे उनकी निजी डिटेल्स मांगी जा रही थी।

Scam 2zoom icon
38

QR Code स्कैम

फ्रॉड QR कोड को स्कैन करने पर यूजर्स फिशिंग पेज व मैलवेयर साइट पर पहुंच जाते हैं। यह साइट्स यूजर्स की निजी डिटेल्स व डेटा सेकेंड्स में चोरी करने में सक्षम होती हैं।

Scam 3zoom icon
48

Fake Job स्कैम

रोजगार की कमी को देखते हुए स्कैमर्स ने फेक जॉब स्कैम का भी सहारा इस साल लिया है। वह फेक जॉब क्रिएट करके लोगों से उनकी निजी जानकारी हासिल करके लाखों लोगों को इस साल अपना निशाना बना चुके हैं।

Scam 4zoom icon
58

YouTube Video लाइक स्कैम

इस साल YouTube वीडियो देखने और लाइक करके पैसे कमाने का भी झांसा लोगों को दिया गया है। ऐसे में उनके पास मैसेज आता है कि वह केवल यूट्यूब वीडियो लाइक करके पैसे कमा सकते हैं। इसकी आड़ में स्कैमर्स फिशिंग लिंक भेजकर मासूम लोगों को अपना निशाना बनाते हैं।

Scam 5zoom icon
68

AI स्कैम

स्कैमर्स ने इस साल ऑनलाइन ठगी के लिए AI का भी सहारा ले डाला। ऐसे में स्कैमर्स एआई के जरिए आपके किसी अपने की आवाज व चेहरा लेकर आपको कॉल व वीडयो कॉल करते हैं। कॉल में वह कहते हैं आपतकालिन स्थिति का हवाला देते हुए आपको तुरंत कुछ पैसे ट्रांसफर करने को कहते हैं।

Scam 6zoom icon
78

Overpayment स्कैम साल 2023 में Overpayment स्कैम ने भी लोगों को अपना निशाना बनाया है। इस स्कैम का निशाना वेंडर्स व सेलर्स बनते हैं, जिसमें स्कैमर्स ग्राहक बनकर उनसे कुछ खरीदते हैं और उन्हें UPI पर फ्रॉड ओवरपेमेंट कर देते हैं।

ं साल 2023 में Overpayment स्कैम ने भी लोगों को अपना निशाना बनाया है। इस स्कैम का निशाना वेंडर्स व सेलर्स बनते हैं, जिसमें स्कैमर्स ग्राहक बनकर उनसे कुछ खरीदते हैं और उन्हें UPI पर फ्रॉड ओवरपेमेंट कर देते हैं।

Scam 7zoom icon
88

Overpayment स्कैम

इसके बाद वह कॉल करके कहते हैं उनसे थोड़ी ज्यादा पेमेंट हो गई है, बाकी का अमाउंट उन्हें वह ऑनलाइन ट्रांसफर कर दे। ऐसे में सेलर ओवरपेमेंट और रिफंड दोनों ही अमाउंट से हाथ धो बैठते हैं।