Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Dec 17, 2023, 09:49 AM (IST)
डिजिटल दौर में डिजिटल स्कैम्स काफी बढ़ गए हैं। साल 2023 में एक से बढ़कर एक स्कैम की जानकारी सामने आई है, जिसके जरिए स्कैमर्स मासूम लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं।
स्कैमर्स ने नॉमर्ल कॉल से हटकर इस साल WhatsApp कॉल का सहारा लिया। कई यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें International नंबर के जरिए व्हाट्सऐप कॉल आ रही है। इन कॉल्स में यूजर्स को जॉब का झांसा देकर उनसे उनकी निजी डिटेल्स मांगी जा रही थी।
फ्रॉड QR कोड को स्कैन करने पर यूजर्स फिशिंग पेज व मैलवेयर साइट पर पहुंच जाते हैं। यह साइट्स यूजर्स की निजी डिटेल्स व डेटा सेकेंड्स में चोरी करने में सक्षम होती हैं।
रोजगार की कमी को देखते हुए स्कैमर्स ने फेक जॉब स्कैम का भी सहारा इस साल लिया है। वह फेक जॉब क्रिएट करके लोगों से उनकी निजी जानकारी हासिल करके लाखों लोगों को इस साल अपना निशाना बना चुके हैं।
इस साल YouTube वीडियो देखने और लाइक करके पैसे कमाने का भी झांसा लोगों को दिया गया है। ऐसे में उनके पास मैसेज आता है कि वह केवल यूट्यूब वीडियो लाइक करके पैसे कमा सकते हैं। इसकी आड़ में स्कैमर्स फिशिंग लिंक भेजकर मासूम लोगों को अपना निशाना बनाते हैं।
स्कैमर्स ने इस साल ऑनलाइन ठगी के लिए AI का भी सहारा ले डाला। ऐसे में स्कैमर्स एआई के जरिए आपके किसी अपने की आवाज व चेहरा लेकर आपको कॉल व वीडयो कॉल करते हैं। कॉल में वह कहते हैं आपतकालिन स्थिति का हवाला देते हुए आपको तुरंत कुछ पैसे ट्रांसफर करने को कहते हैं।
ं साल 2023 में Overpayment स्कैम ने भी लोगों को अपना निशाना बनाया है। इस स्कैम का निशाना वेंडर्स व सेलर्स बनते हैं, जिसमें स्कैमर्स ग्राहक बनकर उनसे कुछ खरीदते हैं और उन्हें UPI पर फ्रॉड ओवरपेमेंट कर देते हैं।
इसके बाद वह कॉल करके कहते हैं उनसे थोड़ी ज्यादा पेमेंट हो गई है, बाकी का अमाउंट उन्हें वह ऑनलाइन ट्रांसफर कर दे। ऐसे में सेलर ओवरपेमेंट और रिफंड दोनों ही अमाउंट से हाथ धो बैठते हैं।