Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 23, 2025, 03:04 PM (IST)
Vivo V40 फोन के बैक-पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यह 50MP कैमरा से लैस है। इसमें ISOCELL GNJ सेंसर और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसके कैमरे से आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वीवो का यह मोबाइल फोन 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और डुअल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है।
कंपनी ने वी-सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है। रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
वीवो वी40 में AF+OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ 50MP का वाइड-एंगल लेंस मिलता है। इसके कैमरे एचडी वीडियो शूट की जा सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अच्छी कनेक्टिविटी के लिए Vivo V40 में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है, लेकिन इसमें NFC और FM नहीं मिलता है।
बेहतर वर्किंग के लिए वीवो के इस मोबाइल फोन में Accelerometer, Ambient Light, Proximity और E-compass जैसे सेंसर दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
वीवो के इस स्मार्टफोन को Croma से खरीदा जा सकता है। वहां इस मोबाइल फोन का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 36,999 रुपये में मिल रहा है। इसे Lotus Purple कलर में घर लाया जा सकता है।
क्रोमा की वेबसाइट से वीवो वी40 को खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 1,742 रुपये की EMI और 31,000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।