comscore

Vivo V40 5G पर मिल रहा गजब डिस्काउंट, औंधे मुंह गिरा 50MP कैमरे, कर्व्ड डिस्प्ले और 5500mAh बैटरी वाले फोन का Price

Vivo V40 5G big discount croma offer 50mp camera curved display 5500mah battery phone price down: वीवो वी40 पर धमाल ऑफर दिए जा रहे हैं। इसे क्रोमा से सस्ते में लाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 23, 2025, 03:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V40 5G (22)zoom icon
18

Vivo V40 5G Rear Camera

Vivo V40 फोन के बैक-पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यह 50MP कैमरा से लैस है। इसमें ISOCELL GNJ सेंसर और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसके कैमरे से आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Vivo V40 5G (23)zoom icon
28

Vivo V40 5G Battery

वीवो का यह मोबाइल फोन 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और डुअल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है।

Vivo V40 5G (16)zoom icon
38

Vivo V40 5G Display

कंपनी ने वी-सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है। रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

Vivo V40 5G (21)zoom icon
48

Vivo V40 5G Camera

वीवो वी40 में AF+OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ 50MP का वाइड-एंगल लेंस मिलता है। इसके कैमरे एचडी वीडियो शूट की जा सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo V40 5G (17)zoom icon
58

Vivo V40 5G Connectivity

अच्छी कनेक्टिविटी के लिए Vivo V40 में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है, लेकिन इसमें NFC और FM नहीं मिलता है।

Vivo V40 5G (20)zoom icon
68

Vivo V40 5G Other Detail

बेहतर वर्किंग के लिए वीवो के इस मोबाइल फोन में Accelerometer, Ambient Light, Proximity और E-compass जैसे सेंसर दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

Vivo V40 5G (18)zoom icon
78

Vivo V40 5G Price

वीवो के इस स्मार्टफोन को Croma से खरीदा जा सकता है। वहां इस मोबाइल फोन का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 36,999 रुपये में मिल रहा है। इसे Lotus Purple कलर में घर लाया जा सकता है।

Vivo V40 5G (19)zoom icon
88

Vivo V40 5G Offers

क्रोमा की वेबसाइट से वीवो वी40 को खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 1,742 रुपये की EMI और 31,000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।