comscore

Upcoming Smartphones: दमदार फीचर के साथ ये स्मार्टफोन जुलाई में देंगे दस्तक, देखें लिस्ट

अगर नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ठहर जाएं, क्योंकि जुलाई में एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए इन फोन्स पर डालते हैं एक नजर।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 25, 2023, 08:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Razr 40 Ultrazoom icon
15

Motorola Razr 40 Ultra

मोटोरोला के इस फ्लिप स्मार्टफोन को 3 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें यूजर्स को FHD+ OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 32MP सेल्फी कैमरा और 3,800mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि इस मोबाइल को इस महीने चीन में पेश किया जा चुका है।

iQOO Neo 7 Prozoom icon
25

IQOO Neo 7 Pro

आईक्यू निओ 7 प्रो 4 जुलाई को भारत आने वाला है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन की कीमत 35,999 रुपये से शुरू हो सकती है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और Adreno 730 GPU दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

Nothing Phone (2)zoom icon
35

Nothing Phone (2)

नथिंग फोन 2 को 11 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, फोन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर और 4700mAh की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy M34 5Gzoom icon
45

Samsung Galaxy M34 5G

सैमसंग के इस मोबाइल की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो गैलेक्सी एम34 को अगले महीने यानी जुलाई की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इस फोन में sAMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है।

OnePlus Nord 3zoom icon
55

OnePlus Nord 3

वनप्लस ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसे 5 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस में 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 9000 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।