Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 16, 2023, 11:13 AM (IST)
Moto G73 इस प्राइस सेगमेंट में आने वाला अकेला स्मार्टफोन नहीं है। इसके साथ ढेरों स्मार्टफोन हैं, जो 20 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं। आज हम Moto G73 के पांच सबसे बड़े राइवल फोन को बताते हैं।
अगर 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Samsung Galaxy A14 5G एक बेहतर फोन साबित हो सकता है। इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसमें 6.6 इंच का Full-HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Redmi Note 12 6.67 इंच के Full-HD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट्स और 1,200 पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 3 दिया है। इसमें बैक पैनल पर 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है। इसमें Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट मिलेगा।
रियलमी का यह फोन आकर्षक डिजाइन और छोटे नॉचकटआउट के साथ आता है। इस फोन में 6 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें बैक पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी, Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ आता है।
पोको के इस हैंडसेट में 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22999 रुपये है। इस हैंडसेट में बैक पैनल पर 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। 5000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 778G है।
वनप्लस के इस हैंडसेट में 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज की कीमत 19,911 रुपये है। इसमें 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 64 MP Camera, 5000mAh की बैटरी आदि दी है।