Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 03, 2025, 11:09 AM (IST)
Google Pixel 8 में Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ Tensor G3 चिप दी गई है। इससे फोन बेहतर परफॉर्म करता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus लगाया गया है।
फोटो क्लिक करने के लिए गूगल पिक्सल 8 के रियर में ƒ/1.68 अपर्चर वाला 50MP का ऑक्टा पीडी वाइड एंगल लेंस और ƒ/2.2 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में फ्लिकर सेंसर भी दिया गया है।
यह फोन 10.5MP डुअल पीडी सेल्फी कैमरा से लैस है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसमें Ultra HDR, Magic Editor26, Best Take16, Macro Focus, Motion Mode, Real Tone, Face Unblur और Panorama जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
गूगल का कहना है कि पिक्सल 8 स्मार्टफोन में 24 घंटे से ज्यादा चलने वाली बैटरी दी गई है। यह बैटरी एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड में 72 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। इसको बैटरी शेयर के साथ-साथ 30W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का साथ मिला है।
कनेक्टिविटी के लिए गूगल पिक्सल 8 में सिंगल नैनो सिम स्लॉट, ई-सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसे शॉपिंग वेबसाइट से दो अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन और कलर में घर लाया जा सकता है।
गूगल के इस फोन की कीमत में 2500 रुपये की छूट पहले से शामिल है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह पूरे 5500 रुपये के ऑफ का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं, फोन को 2,449 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।