comscore

7000mAh धाकड़ बैटरी वाले Tecno Pova 3 को सस्ते में ले आएं घर, Amazon लाया जबरदस्त ऑफर

7000mAh की धाकड़ बैटरी वाले Tecno Pova 3 फोन को आप अभी शानदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोटो गैलरी में जानें डील्स और डिस्काउंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 13, 2023, 04:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Tecno Pova 3 Displayzoom icon
15

Tecno Pova 3 Display

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 6.9 इंच का FHD+ Dot-in Display डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080*2460 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले में 180Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलता है।

Tecno Pova 3 Performancezoom icon
25

Tecno Pova 3 Performance

Tecno Pova 3 फोन MediaTek Helio G88 गेमिंग प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। 4GB RAM को 3GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद आपको 7GB RAM एक्सपीरियंस मिलेगा।

Tecno Pova 3 Camerazoom icon
35

Tecno Pova 3 Camera

Tecno Pova 3 फोन में 50MP का Ultra Clear ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इस बजट स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में RAW Super Night Algorithm, प्रोफेशनल शूटिंग मोड Quad Flash आदि मिलता है।

Tecno Pova 3 Batteryzoom icon
45

Tecno Pova 3 Battery

Tecno Pova 3 फोन 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 50 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक, 8 घंटे तक की गेमिंग और 20 घंटे तक का यूट्यूब वीडियो प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा।

Tecno Pova 3 Price and Discountzoom icon
55

Tecno Pova 3 Price and Discount

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन के 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन Amazon पर अभी यह 10,299 रुपये में लिस्ट है। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो इस फोन को HSBC Bank कार्ड के जरिए फोन को खरीदने पर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन पर 9,750 रुपये तक की छूट मिलेगी।