Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 16, 2025, 11:09 AM (IST)
Vivo V40 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप फोटोग्राफी के लिए दिया गया है। इस सेटअप में 50MP ZEISS का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 50MP का ही आपको सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पर Smart Aura लाइट भी मिलती है।
Vivo V40 5G फोन में 50MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसके जरिए आप सेल्फी व वीडियो कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।
Vivo V40 5G फोन में कंपनी ने 4500 Nits ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके साथ ही 2800 x 1260 पिक्सल रेजलूशन मिलता है।
Vivo V40 5G फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर का करता है। फोन में कंपनी ने 5G, 4G, 3G, 2G सपोर्ट दिया है।
Vivo V40 5G फोन 8GB RAM और 12GB RAM के दो ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, स्टोरेज में तीन ऑप्शन मौजूद है, जिसमें 128GB, 256GB और 512GB आदि शामिल हैं।
Vivo V40 5G फोन बैटरी 5500mAh है। इसके साथ कंपनी ने 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Vivo V40 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 34,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इसे आप Amazon सेल से सस्ते में खरीद सकते हैं।
Vivo V40 5G के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो Amazon से आप फोन को 32,989 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर बैंक कार्ड के जरिए 1250 रुपये का ऑफ भी मिल रहा है। इस फोन को 1599 ईएमआई पर भी घर लाया जा सकता है।