Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 04, 2023, 12:41 PM (IST)
Samsung Galaxy F13 में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट, 480 निट्स ब्राइटनेस और 1080 x 2408 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है।
कंपनी ने एफ सीरीज के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें मेन सेंसर 50MP का है, जबकि अन्य सेंसर्स के तौर पर इसमें 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस में 8MP का कैमरा दिया गया है।
पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ 13 में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर काम करता है।
स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
गैलेक्सी एफ 13 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इसके 128GB स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें, तो इसकी कीमत में पहले से 3000 रुपये की छूट को जोड़ा गया है। अगर आप SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन की खरीदारी करते हैं, तो आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आप सैमसंग गैलेक्सी एफ 13 को 11,450 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर और 416 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।