comscore

Reliance Jio, Airtel और Vi के ये हैं सस्ते प्लान, 15 रुपये है शुरुआती कीमत

Reliance Jio, Airtel, Vi और BSNL की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं और आज जानते हैं कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में। इसमें शुरुआती प्लान 15 रुपये का है। इनकी जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Feb 02, 2023, 04:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Rechargezoom icon
15

ये हैं सस्ते रिचार्ज

अधिकतर मोबाइल यूजर्स Reliance Jio, Airtel, Vi और BSNL की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर लोग सस्ते रिचार्ज प्लान की खोज में रहते हैं, ताकि कम से कम कीमत में उनकी जरूरत पूरी हो सकें। इसके लिए जेब ज्यादा खाली नहीं करनी होगी।

Jio Rechargezoom icon
25

जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस जियो का प्रीपेड सेगमेंट में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 15 रुपये का है। एक डाटा एड ऑन प्लान है और उसमें कुल 1GB इंटरनेट डाटा मिलता है। यह मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ काम करता है। इसके साथ और भी कई रिचार्ज प्लान हैं।

Airtel Recharge Planszoom icon
35

एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज

Airtel का सबसे सस्ता डाटा प्लान 19 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को 1GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इसकी वैधता सिर्फ 1 दिन की है। इसके साथ और भी कई रिचार्ज प्लान हैं।

Recgarge Planszoom icon
45

Vi का सबसे सस्ता रिचार्ज

Jio से अलग और एयरटेल की तरह वोडाफोन आइडिया (Vi) 19 रुपये में एक सस्ता रिचार्ज देती है। इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 1GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 24 घंटे की होती है। इसके साथ और भी कई रिचार्ज प्लान हैं।

Reliance Jiozoom icon
55

सभी डाटा पैक हैं

ये सभी रिचार्ज प्लान डेटा एड ऑन प्लान हैं और इनमें सिर्फ इंटरनेट डेटा ही मिलता है। हमने इन सभी रिचार्ज की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट्स से मिली है। इसके साथ और भी कई रिचार्ज प्लान हैं।