Published By: Harshit Harsh| Published: Mar 01, 2023, 08:33 PM (IST)
रेडमी का यह बजट 5G स्मार्टफोन 6.6 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन में डॉट डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह हाई 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। गेमिंग के लिए इसका डिस्प्ले 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करेगा।
Redmi Note 11T 5G में MediaTek Dimensity 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। फोन 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
रेडमी के इस बजट 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन Android 11 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है।
रेडमी का यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसके साथ LED लाइट और एक सेंसर मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसका दूसरा कैमरा सेंसर 8MP का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल विजन सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
Redmi Note 11T 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 18,499 रुपये है। इस फोन को अमेजन से खरीदने पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।