comscore

24GB RAM, 165W फास्ट चार्जिंग स्पीड और 50MP कैमरा के साथ Red Magic 8S Pro+ हुआ लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

Red Magic 8S Pro+ गेमिंग फोन को Red Magic 8S Pro के साथ लॉन्च कर दिया गया है। तस्वीरों में देखें प्रो प्ल गेमिंग मॉडल का फर्स्ट लुक और जानें प्रीमियम फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 05, 2023, 03:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Red Magic 8S Pro+ Displayzoom icon
15

Red Magic 8S Pro+ Display

Red Magic 8S Pro+ फोन में 6.8-inch Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1,116 x 2,480 पिक्सल है। डिस्प्ले में 1,300 nits ब्राइटनेस मिलती है।

Red Magic 8S Pro+ Performancezoom icon
25

Red Magic 8S Pro+ Performance

Red Magic 8S Pro+ स्मार्टफोन Octa Core Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 24GB तक RAM और 1TB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।

Red Magic 8S Pro+ Camerazoom icon
35

Red Magic 8S Pro+ Camera

Red Magic 8S Pro+ फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया जा सकता है।

Red Magic 8S Pro+ Batteryzoom icon
45

Red Magic 8S Pro+ Battery

Red Magic 8S Pro+ फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 165W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन न14 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

Red Magic 8S Pro+ Pricezoom icon
55

Red Magic 8S Pro+ Price

Red Magic 8S Pro+ फोन की कीमत 5499 yuan (लगभग 62,405 रुपये) से शुरू होती है। फोन के 24GB + 1TB ट्रांसपेरेंट मॉडल की कीमत 6999 yuan (लगभग 79,430 रुपये) है।