Published By: Harshit Harsh| Published: Mar 02, 2023, 07:58 PM (IST)
Realme GT Neo 3T में 6.62 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है। साथ ही, इसमें फुल एचडी प्लस रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और यह 80W सुपर डार्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है।
Realme GT Neo 3T के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 64MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
रियलमी के इस फोन के बेस 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वही, इसका 8GB RAM + 128GB वेरिएंट 31,999 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन का टॉप 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 33,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन की खरीद पर 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट Flipkart पर मिल रहा है।