comscore

200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme 11 Pro+ भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें फर्स्ट लुक

लंबे इंतजार के बाद Realme 11 Pro+ भारत में लॉन्च हो गया है। यह 200MP कैमरे के साथ आने वाला प्रीमियम फोन है। तस्वीरों में देखें फोन का फर्स्ट लुक और जानें सभी फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 08, 2023, 01:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 11 Pro+ Displayzoom icon
15

Realme 11 Pro+ Display

Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2412×1080 फिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ डिस्प्ले में मैक्सिमम 950 nits ब्राइटनेस मिलती है।

Realme 11 Pro+ Performancezoom icon
25

Realme 11 Pro+ Performance

Realme 11 Pro+ फोन MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करता है।

Realme 11 Pro+ Camerazoom icon
35

Realme 11 Pro+ Camera

Realme 11 Pro+ फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जिसके साथ SuperOIS दिया गया है। इसके साथ 8MP दूसरा और तीसरा कैमरा 2MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32MP के सेल्फी कैमरे से लैस है। इस फोन में कंपनी ने Moon Mode भी दिया है।

Realme 11 Pro+ Batteryzoom icon
45

Realme 11 Pro+ Battery

Realme 11 Pro+ फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 100W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme phonezoom icon
55

Realme 11 Pro+ Price

Realme 11 Pro+ की कीमत 27,999 रुपये है। यह दाम फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 12GB+256GB स्टोरेज 29,999 रुपये है। फोन की सेल 15 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन में तीन कलर ऑप्शन Sunrise beige, Astral black और Oasis green पेश किए गए हैं।