comscore

150W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 10T 5G पर मिल रहा Rs 5000 का डिस्काउंट, हाथ से न जाने दें यह ऑफर

OnePlus 10T 5G कंपनी का प्रीमियम डिवाइस है, जिसमें कंपनी ने 150W की सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इस वक्त Amazon कंपनी इस महंगे फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। गैलेरी में देखें सभी डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 22, 2023, 08:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus 10T 5G Dsiplayzoom icon
15

OnePlus 10T 5G Dsiplay

OnePlus 10T 5G में 6.7 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह Corning Gorilla Glass के प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2412 X 1080 पिक्सल है और यह HDR 10+, sRGB, Display P3, 10-bit कलर डेप्थ को भी सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

OnePlus 10T 5G Performancezoom icon
25

OnePlus 10T 5G Performance

OnePlus 10T 5G फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 256GB में पेश किया है। साथ ही फोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। इसे Jade Green और Moonstone Black कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

OnePlus 10T 5G Camerazoom icon
35

OnePlus 10T 5G Camera

OnePlus 10T 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा फोन के बैक में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का पंच-होल कैमरा मिलेगा।

OnePlus 10T 5G Batteryzoom icon
45

OnePlus 10T 5G Battery

OnePlus 10T 5G में में 4,800mAh की बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन डुअल बैंड 5G सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi6 और Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स मिलते हैं। OnePlus 10T 5G में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

OnePlus 10T 5G Price and Discount Offerzoom icon
55

OnePlus 10T 5G Price and Discount Offer

OnePlus 10T तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 54,999 रुपये और 55,999 रुपये में आते हैं। इस स्मार्टफोन को ICICI कार्ड से खरीदने पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 18,050 रुपये तक की छूट मिल रही है।