Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 25, 2023, 01:59 PM (IST)
MakeMyTrip ट्रेवल बुकिंग की सबसे पॉपुलर वेबसाइट है। इस साइट के जरिए आप सिंगल प्लेटफॉर्म पर ट्रेन, फ्लाइट, टैब, बस या फिर होटल रूम्स तक की बुकिंग कर सकते हैं।
ixigo Train Booking पॉपुलर ट्रेन बुकिंग ऐप्स में से एक है। इस ऐप पर आपको Train Jugaad ऑप्शन मिलता है, जो कि वेटलिस्ट में भी आपके लिए कंफर्म टिकट प्रोवाइड करता है।
Trainman हाल ही में डेवलप किया गया ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं।
PayTM का इस्तेमाल यूपीआई पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज के लिए किया जाता है, लेकिन इसके जरिए आप अपनी ट्रेन टिकट भी बुक करा सकते हैं।
redBus के अंडर डेवलप ऐप है redRail। इस ऐप का इंटरफेस काफी यूजर-फ्रेंडली है।