comscore

IRCTC Down: IRCTC डाउन होने की वजह से बुक नहीं कर पा रहे जरूरी ट्रेन टिकट, ये 5 ऑप्शन आएंगे काम

IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों ही आज मंगलवार सुबह से डाउन हैं। इस वजह से यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने में दिक्कत आ रही है। अगर आपको भी जरूरी ट्रेन टिकट बुक करानी है, तो यह पांच ऑप्शन आएंगे आपके काम।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 25, 2023, 01:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
MakeMyTripzoom icon
15

MakeMyTrip

MakeMyTrip ट्रेवल बुकिंग की सबसे पॉपुलर वेबसाइट है। इस साइट के जरिए आप सिंगल प्लेटफॉर्म पर ट्रेन, फ्लाइट, टैब, बस या फिर होटल रूम्स तक की बुकिंग कर सकते हैं।

ixigo Train Bookingzoom icon
25

Ixigo Train Booking

ixigo Train Booking पॉपुलर ट्रेन बुकिंग ऐप्स में से एक है। इस ऐप पर आपको Train Jugaad ऑप्शन मिलता है, जो कि वेटलिस्ट में भी आपके लिए कंफर्म टिकट प्रोवाइड करता है।

Trainmanzoom icon
35

Trainman

Trainman हाल ही में डेवलप किया गया ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं।

PayTMzoom icon
45

PayTM

PayTM का इस्तेमाल यूपीआई पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज के लिए किया जाता है, लेकिन इसके जरिए आप अपनी ट्रेन टिकट भी बुक करा सकते हैं।

redRailzoom icon
55

RedRail

redBus के अंडर डेवलप ऐप है redRail। इस ऐप का इंटरफेस काफी यूजर-फ्रेंडली है।