Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 14, 2023, 04:49 PM (IST)
iQOO Z6 Pro 5G फोन में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2404 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। खास बात यह है कि इसकी स्क्रीन HDR 10+ सपोर्ट करती है।
iQOO Z6 Pro 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 12 के साथ 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
iQOO Z6 Pro 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 16MP का कैमरा दिया गया है।
iQOO Z6 Pro 5G स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है। इसे 66W फ्लैश चार्ज की मदद से चार्ज किया जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ व USB टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
iQOO Z6 Pro 5G फोन को आप अभी अमेजन से 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। HDFC, SBI और HSBC कार्ड के जरिए फोन को खरीदने पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 18,050 रुपये तक की छूट भी मिलेगी।