Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 24, 2023, 12:52 PM (IST)
गूगल पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ OLED LTPO डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें HDR का सपोर्ट मिलता है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी ने पावर के लिए स्मार्टफोन में Tensor G2 प्रोसेसर दिया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में 12GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 10.8MP का कैमरा मिलता है।
गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 4926mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 24 घंटे तक चलती है, जबकि बैटरी सेवर मोड में 72 घंटे का बैकअप मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
गूगल पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन का 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 81,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके प्राइस में 3000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, HSBC और Federal बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। अन्य ऑफर की बात करें, तो पिक्सल 7 प्रो को 2,803 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI और 25,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।