
आजकल मोबाइल गेम्स की दुनिया में Free Fire Max का क्रेज हर किसी पर छाया हुआ है। शानदार ग्राफिक्स, दमदार बैटल और रोमांचक गेमप्ले इसे बाकी गेम्स से खास बनाते हैं, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी शुरुआत में ही दुश्मनों का शिकार बन जाते हैं और मैच से जल्दी बाहर हो जाते हैं। अगर आप भी हर बार जल्दी एलिमिनेट हो जाते हैं, तो चिंता मत कीजिए। सही प्लानिंग, सही हथियार और कुछ स्मार्ट ट्रिक्स से आप गेम में लंबे समय तक टिक सकते हैं और जीतने का मजा ले सकते हैं। चलिए जानते हैं वो आसान टिप्स जो आपके काम आएंगे।
गेम में अपनी टीम यानी स्क्वाड से अलग न हों। अगर आप अकेले चले गए तो दुश्मन आपको आसानी से खत्म कर सकता है, लेकिन अगर आप स्क्वाड के साथ रहेंगे तो मुश्किल समय में साथी खिलाड़ी आपकी मदद कर सकते हैं और आपको दुबारा रिवाइव भी कर सकते हैं। इससे आपके एंड तक सर्वाइव करने की संभावना बढ़ जाती है।
अक्सर खिलाड़ी Free Fire Max में उन जगहों पर उतरते हैं जहां पहले से बहुत सारे खिलाड़ी मौजूद होते हैं। ऐसे में शुरुआत में ही दुश्मनों से भिड़ंत हो जाती है और जल्दी एलिमिनेट होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि गेम की शुरुआत में ऐसी जगह पर उतरें जहां खिलाड़ी कम हों। इससे आप लंबे समय तक गेम में टिक पाएंगे और अच्छे हथियार व आइटम इकट्ठा करने का समय भी मिलेगा।
गेम खेलते समय जितना हो सके उतने मेडिकिट (Medi Packs) अपने पास रखें। यह आपके लिए लाइफलाइन का काम करते हैं। जब दुश्मन हमला करे या आपकी हेल्थ कम हो जाए तो आप इन्हें इस्तेमाल कर फिर से तैयार हो सकते हैं। मेडिकिट इकट्ठा करके आप दुश्मनों के वार को झेल पाएंगे और गेम में ज्यादा समय तक टिक पाएंगे।
अक्सर खिलाड़ी बिना वजह हर लड़ाई में कूद पड़ते हैं। इसका नुकसान यह होता है कि वे जल्दी दुश्मनों का शिकार बन जाते हैं और गेम से बाहर हो जाते हैं। इसलिए बेवजह की फाइट से बचें और तभी हमला करें जब आपको सही मौका मिले। अगर आप किसी दूसरी टीम की लड़ाई में फंस गए हैं तो Gluwall का इस्तेमाल करें और सुरक्षित बाहर निकलकर अपनी हेल्थ रिकवर करें। इससे आपकी सर्वाइवल चांस काफी बढ़ जाएगा।
Free Fire Max में सही हथियार बहुत जरूरी है। हर हथियार हर स्थिति के लिए सही नहीं होता, जैसे लंबी दूरी के लिए स्नाइपर राइफल सही रहती है, जबकि नजदीकी फाइट के लिए शॉटगन या SMG ज्यादा काम आती है। अगर आप स्थिति के हिसाब से हथियार चुनेंगे तो दुश्मन पर आसानी से भारी पड़ सकते हैं और जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language