
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 18, 2023, 03:26 PM (IST)
OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस फोन को 80W फास्ट चार्जिंग वेरिएंट में भी पेश किया है, जिसके साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। 150W फास्ट चार्जिंग स्पीड वाले मॉडल की कीमत 43,999 रुपये है।
Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन 4,610mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह चार्जिंग स्पीड फोन को 7 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। फोन की कीमत 44,999 रुपये है।
iQOO 9 5G फोन में 4,700mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 19 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 35,990 रुपये है।
Xiaomi 13 Pro में 4,820mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन 19 मिनट में पूरे 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इस स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 4,980mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।