comscore

Best Tablets Under 10000: 10 हजार से कम कीमत वाले टॉप-5 टैबलेट, यहां देखें लिस्ट

भारतीय बाजार में 10 हजार से कम रेंज के एंड्रॉइड टैबलेट्स की भरमार है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि इस सेगमेंट में कौन-सा टैब खरीदें, तो हम आपको यहां टॉप-5 टैबलेट्स के बारे में बताएंगे, जो आपकी पहली पसंद बन सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 17, 2023, 03:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Alcatel 3T10zoom icon
15

Alcatel 3T10

Alcatel 3T10 को शॉपिंग प्लेटफॉर्म से 8,771 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट वॉइस कॉलिंग की सुविधा गई है। इसके अलावा, टैब में 10 इंच का एचडी डिस्प्ले, क्वाड कोर प्रोसेसर और 4080mAh की बैटरी मिलती है।

HUAWEIzoom icon
25

Huawei MatePad T8 LTE 2

इस टैबलेट 9,949 रुपये में बिक रहा है। इस टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई के साथ 4G का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही टैब में 8 इंच का एचडी डिस्प्ले, MTK MT8768 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5100mAh की बैटरी दी गई है।

Lenovo Tab M8zoom icon
35

Lenovo Tab M8

यह टैबलेट 8 इंच के एचडी डिस्प्ले से लैस है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैबलेट में क्वाड कोर प्रोसेसर और 5100mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज 18 घंटे चलती है। इसके अलावा टैब में 8MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस टैबलेट की कीमत 9,499 रुपये है।

Realme Pad Minizoom icon
45

Realme Pad Mini

नॉर्मल यूसेज के लिए यह टैबलेट एकदम ठीक है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है और इसमें 8.7 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, टैबलेट में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही, टैब में UNISOC T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6400mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Lava Aurazoom icon
55

Lava Aura

लावा ऑरा 9,999 रुपये में अवेलेबल है। इस टैबलेट में 8 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 4G VoLTE और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, टैबलेट में 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही, टैब में 5100mAh की बैटरी मिलती है।