Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 17, 2023, 03:01 PM (IST)
Alcatel 3T10 को शॉपिंग प्लेटफॉर्म से 8,771 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट वॉइस कॉलिंग की सुविधा गई है। इसके अलावा, टैब में 10 इंच का एचडी डिस्प्ले, क्वाड कोर प्रोसेसर और 4080mAh की बैटरी मिलती है।
इस टैबलेट 9,949 रुपये में बिक रहा है। इस टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई के साथ 4G का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही टैब में 8 इंच का एचडी डिस्प्ले, MTK MT8768 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5100mAh की बैटरी दी गई है।
यह टैबलेट 8 इंच के एचडी डिस्प्ले से लैस है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैबलेट में क्वाड कोर प्रोसेसर और 5100mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज 18 घंटे चलती है। इसके अलावा टैब में 8MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस टैबलेट की कीमत 9,499 रुपये है।
नॉर्मल यूसेज के लिए यह टैबलेट एकदम ठीक है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है और इसमें 8.7 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, टैबलेट में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही, टैब में UNISOC T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6400mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
लावा ऑरा 9,999 रुपये में अवेलेबल है। इस टैबलेट में 8 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 4G VoLTE और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, टैबलेट में 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही, टैब में 5100mAh की बैटरी मिलती है।