Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 04, 2023, 12:47 PM (IST)
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4800mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, इसे 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही, फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 6.7 इंच का WQHDप्लस डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
आईक्यू ने इस मोबाइल में पावर के लिए Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और 4700mAh की बैटरी दी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 50MP का कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 44,999 रुपये है।
यह शाओमी के प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक है। इसकी कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है। इसको HDR10+ के साथ Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी मिलती है।
वनप्लस का यह शानदार डिवाइस है। इसकी शुरुआती कीमत 55,999 रुपये है। इसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और 128GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 48MP का कैमरा और 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मौजूद है।