comscore

Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आते हैं ये तगड़े स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

अगर आप अपने लिए पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कौन-सा खरीदें, तो हम आपको यहां भारतीय बाजार में मौजूद पांच खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। आइए इन डिवाइस पर एक नजर डालते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 04, 2023, 12:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Edge 30 Prozoom icon
15

Motorola Edge 30 Pro

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4800mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, इसे 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

realme GT 2 Prozoom icon
25

Realme GT 2 Pro

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही, फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 6.7 इंच का WQHDप्लस डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

iQOO 9 Prozoom icon
35

IQOO 9 Pro

आईक्यू ने इस मोबाइल में पावर के लिए Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और 4700mAh की बैटरी दी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 50MP का कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 44,999 रुपये है।

Xiaomi 12 Pro 5G (1)zoom icon
45

Xiaomi 12 Pro 5G

यह शाओमी के प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक है। इसकी कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है। इसको HDR10+ के साथ Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी मिलती है।

oneplus (1)zoom icon
55

OnePlus 10 Pro

वनप्लस का यह शानदार डिवाइस है। इसकी शुरुआती कीमत 55,999 रुपये है। इसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और 128GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 48MP का कैमरा और 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मौजूद है।