Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 28, 2023, 01:46 PM (IST)
सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई के Snapdragon 888 वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है। इसमें 6.4 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही, हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी और 32MP का सेल्फी कैमरा दिा गया है।
इस डिवाइस के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Snapdragon 8+Gen 1 प्रोसेसर और 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है।
वीवो एक्स 70 प्रो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek Dimensity 1200 5G प्रोसेसर और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4450mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 51,990 रुपये है।
यह ओप्पो का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस 54,999 रुपये है। इस मोबाइल में OIS सपोर्ट करने वाला 64MP का कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8+Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले और 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
नथिंग फोन 2 का 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट भारतीय बाजार में 54,999 रुपये में बिक रहा है। इस डिवाइस में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 50MP का रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 4700mAh की है।