comscore

35 हजार से कम में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप, देखते ही आएंगे पसंद

लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट ज्यादा नहीं है, तो यह गैलरी आपके लिए है। क्योंकि हम आपको यहां भारतीय बाजार में मौजूद कुछ चुनिंदा लैपटॉप के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 35 हजार से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 29, 2023, 03:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
IdeaPad Slim 3izoom icon
15

Lenovo IdeaPad Slim 3i

इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 10th Gen Intel Core प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप में Dolby Audio सपोर्ट करने वाले स्पीकर और 35Wh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 35 घंटे का बैकअप देती है। इसकी कीमत 29,390 रुपये है।

Acer One 14zoom icon
25

Acer One 14

यह लैपटॉप 30,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस लैपटॉप में 14 इंच का एचडी डिस्प्ले और AMD Ryzen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 512GB की स्टोरेज मिलती है। यह डिवाइस विंडोज 11 पर काम करता है।

RedmiBook 15zoom icon
35

RedmiBook 15

रेडमी बुक 15 के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 31,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसमें 11th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर और Intel UHD ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 10 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है।

ASUS X415 laptopzoom icon
45

ASUS X415 laptop

आसुस के इस लैपटॉप की कीमत 33,990 रुपये है। अब फीचर पर नजर डालें, तो लैपटॉप में 14.0 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 11th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप में बिल्ट-इन स्पीकर और कैमरा दिया गया है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है।

Acer Extensazoom icon
55

Acer Extensa

एसर के इस लैपटॉप का प्राइस 34,990 रुपये है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में AMD Ryzen 3 7320U क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा, लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है।