comscore

बेहतरीन ग्राफिक्स वाले टॉप-5 बेस्ट कार रेसिंग गेम, खेलने में आएगा बहुत मजा

आपको कार रेसिंग गेम खेलने का शौक है, तो यह गैलरी आपके मतलब की है। हम आपको यहां चुनिंदा रेसिंग गेम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में खेल सकेंगे। इनमें आपको शानदार ग्राफिक और गेमप्ले मिलेगा।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 18, 2023, 12:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
F1 Mobile Racingzoom icon
15

F1 Mobile Racing

इस गेम को इलेक्ट्रॉनिक्स आर्ट्स ने बनाया है। इस गेम में Career के साथ मल्टीप्लेयर मोड दिया गया है। इसके ग्राफिक्स शानदार हैं और इसमें एफ 1 कार को कस्टामाइज करने की सुविधा मिलती है।

CarX Highwayzoom icon
25

CarX Highway

इस रेसिंग गेम के ग्राफिक्स बेहद शानदार हैं। इसमें CAMPAIGN मोड दिया गया है। इसके अलावा, गेम में स्पोर्ट्स से लेकर सुपरकार तक मिलती है, जिन्हें प्लेयर अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकते हैं। इस रेसिंग गेम को 5 करोड़ से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

Asphalt 8zoom icon
35

Asphalt 8

यह शानदार रेसिंग गेम है। इस गेम को प्ले-स्टोर पर 4.3 अंक की रेटिंग मिली है और इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। इस रेसिंग गेम में 300 से अधिक गाड़ियां और 75 से ज्यादा रेसिंग ट्रैक मिलते हैं। खास बात यह है कि गेम को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में खेला जा सकता है।

CSR 2zoom icon
45

CSR 2

CSR2 रियल ड्राइविंग सिम्युलेटर गेम है। इस गेम में आपको हाइपर कार के साथ रियल ड्रैगिंग का अनुभव मिलेगा। आप इस गेम को बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं और आपको इसमें कस्टामाइजेशन मिलेगा।

Rebel Racingzoom icon
55

Rebel Racing

Rebel Racing 3डी रेसिंग गेम है। इसे प्ले-स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है। इसमें कार कंट्रोल करने के लिए Arrow की दी गई हैं। इसमें कई कैमरा व्यू मिलते हैं। इसके अलावा, गेम में कई मोड्स दिए गए हैं, जिनमें गेम खेलने में बहुत मजा आता है।