Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 18, 2023, 12:09 PM (IST)
इस गेम को इलेक्ट्रॉनिक्स आर्ट्स ने बनाया है। इस गेम में Career के साथ मल्टीप्लेयर मोड दिया गया है। इसके ग्राफिक्स शानदार हैं और इसमें एफ 1 कार को कस्टामाइज करने की सुविधा मिलती है।
इस रेसिंग गेम के ग्राफिक्स बेहद शानदार हैं। इसमें CAMPAIGN मोड दिया गया है। इसके अलावा, गेम में स्पोर्ट्स से लेकर सुपरकार तक मिलती है, जिन्हें प्लेयर अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकते हैं। इस रेसिंग गेम को 5 करोड़ से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
यह शानदार रेसिंग गेम है। इस गेम को प्ले-स्टोर पर 4.3 अंक की रेटिंग मिली है और इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। इस रेसिंग गेम में 300 से अधिक गाड़ियां और 75 से ज्यादा रेसिंग ट्रैक मिलते हैं। खास बात यह है कि गेम को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में खेला जा सकता है।
CSR2 रियल ड्राइविंग सिम्युलेटर गेम है। इस गेम में आपको हाइपर कार के साथ रियल ड्रैगिंग का अनुभव मिलेगा। आप इस गेम को बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं और आपको इसमें कस्टामाइजेशन मिलेगा।
Rebel Racing 3डी रेसिंग गेम है। इसे प्ले-स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है। इसमें कार कंट्रोल करने के लिए Arrow की दी गई हैं। इसमें कई कैमरा व्यू मिलते हैं। इसके अलावा, गेम में कई मोड्स दिए गए हैं, जिनमें गेम खेलने में बहुत मजा आता है।