Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 24, 2023, 05:00 PM (IST)
इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से केवल 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.82 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 8MP का सेल्फी कैमरा और Mediatek Helio G37 प्रोसेसर मिलता है।
रियमली ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,249 रुपये रखी है। इस मोबाइल फोन में 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2408*1080 पिक्सल है। इसमें Unisoc T612 चिपसेट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
शाओमी के इस फोन की कीमत 9,490 रुपये से शुरू होती है। फीचर की बात करें, तो स्मार्टफोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर और 6.71 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 10W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
6.5 इंच के मैक्स विजन डिस्प्ले वाले मोबाइल में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर और 64GB की इन-बिल्ट इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 8MP सेल्फी कैमरा के साथ 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इतना ही नहीं डिवाइस में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसे केवल 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
टेक्नो ने इस स्मार्टफोन की कीमत 9,799 रुपये रखी है। इस डिवाइस में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 7GB रैम और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।