Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 02, 2023, 06:44 PM (IST)
इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 11,499 रुपये में बिक रहा है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला हाइपर विजन गेमिंग प्रो डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हॉट 20 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी और Dimensity 810 प्रोसेसर मिलता है।
रेडमी 11 प्राइम स्मार्टफोन में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2040 X 1080 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। पावर के लिए मोबाइल में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और LPDDR4X RAM दी गई है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी भी है। इस फोन के 4GB रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वीवो ने इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2408×1080 पिक्सल है। इसमें शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। वहीं, वीवो टी2एक्स 5जी 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है।
यह मोबाइल फोन का 6GB रैम वेरिएंट 13,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
पोको के इस मोबाइल फोन की कीमत 14,999 रुपये है। इस डिवाइस में Mediatek Dimensity 700 चिपसेट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही, मोबाइल में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है।