Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 28, 2025, 06:02 PM (IST)
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस 25 प्लस फोन में 6.7 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 3120 x 1440 पिक्सल और कलर डेप्थ 16M है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 प्लस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसकी क्लॉक स्पीड 4.47GHz है। इसमें लेटेस्ट Android 15 पर काम करने वाला OneUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4900mAh की बैटरी मिलती है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
स्मूथ काम करने के लिए Samsung Galaxy S25+ फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। अगर स्टोरेज फुल हो जाती है, तो आप क्लाउड स्टोरेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, AI फीचर्स का साथ भी मिलता है।
Samsung Galaxy S25+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला F1.8 अपर्चर वाला 50MP का लेंस, दूसरा F2.4 अपर्चर वाला 10MP का सेंसर और तीसरा F2.2 अपर्चर वाला 12.0MP का लेंस दिया गया है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 12MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F2.2 है। इसमें ऑटो-फोकस फंक्शन मिलता है। इसके कैमरे से UHD 8K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Samsung Galaxy S25+ स्मार्टफोन के 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 99,999 रुपये है। इस फोन का 12GB RAM+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,11,999 रुपये में मिल रहा है। इसे अमेजन से Navy और Silver Shadow कलर में खरीदा जा सकता है।