Published By: Mona Dixit| Published: Mar 15, 2023, 02:27 PM (IST)
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच वाला Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक, टच सैंपलिंग रेट 360Hz तक और पीक ब्राइटनेस 1200 nits तक है। डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
शाओमी के इस 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट आते हैं। एक में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 920 5G प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन में डुअल सेल 4500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 120W शाओमी हाईपर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी फोन के साथ 120W का चार्जर देती है। फोन के चार कलर ऑप्शन आते हैं।
Xiaomi 11i Hypercharge 5G के बैक साइड में 108MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडिया कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। टॉप वेरिएंट 26,999 रुपये में आता है। फोन को कंपनी की वेबसाइट से खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट है। यह ऑफर सभी बैंक के कार्ड पर है। साथ ही 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है।