comscore

80W फास्ट चार्जिंग वाला Vivo स्मार्टफोन 1648 रुपये महीने में होगा आपका, हाथ से न निकलने दें छप्परफाड़ ऑफर

80W fast charging Vivo V40 5G 1649 emi on croma check offer price in india specification: वीवो वी40 5जी को किफायती दाम में खरीदने का सही समय है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 31, 2025, 01:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V40 5G (25)zoom icon
18

Vivo V40 5G Display

Vivo V40 स्मार्टफोन 6.78 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जिससे डेटा सुरक्षित रहता है।

Vivo V40 5G (12)zoom icon
28

Vivo V40 5G Camera

कंपनी ने Vivo V40 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें ZEISS का 50MP का मेन लेंस मिलता है, जो OIS और ऑटो-फोकस से लैस है। इसके अलावा, सेटअप में 50MP का वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है।

Vivo V40 5G (28)zoom icon
38

Vivo V40 5G Selfie Camera

इस फोन के फ्रंट में ZEISS का 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह ऑटो-फोकस से लैस है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके अलावा, फोन में स्मार्ट ऑरा लाइट और फ्लिकर भी दिया गया है। इसमें स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे फीचर मिलते हैं।

Vivo V40 5G (10)zoom icon
48

Vivo V40 5G Processor

Vivo V40 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo V40 5G (11)zoom icon
58

Vivo V40 5G Battery

Vivo V40 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस डिवाइस की डायमेंशन 16.416cm ×7.493cm ×0.758cm है और वजन 190 ग्राम है। इसका बैक कवर ग्लास का बना है।

Vivo V40 5G (13)zoom icon
68

Vivo V40 5G Connectivity

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Vivo V40 5G (30)zoom icon
78

Vivo V40 5G Price in India

Vivo V40 5G की कीमत 34,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस डिवाइस को शॉपिंग प्लेटफॉर्म क्रोमा से खरीदा जा सकता है।

Vivo V40 5G (9)zoom icon
88

Vivo V40 5G Offers

IDFC, YES, KOTAK, OneCard और FEDERAL बैंक की ओर से 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस स्मार्टफोन पर 1,648 रुपये की EMI मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।