comscore

Google Pixel 7a लॉन्च के बाद सस्ता मिल रहा Pixel 6a, 25000 रुपये से कम में खरीदने का मौका

Google I/O 2023 इवेंट में कंपनी ने Google Pixel tablet, Pixel Fold के साथ-साथ Pixel 7a भी लॉन्च कर दिया है। नए पिक्सल फोन लॉन्च होने के बाद पुराने Google Pixel 6a की कीमत में भारी कटौती देखने को मिल रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर स्मार्टफोन पहले से कम कीमत में मिल रहा है। साथ ही, चुनिंदा बैंक के कार्ड पर तगड़ा डिस्काउंट भी है। आइये, जानते हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: May 11, 2023, 10:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 6a Displayzoom icon
15

Google Pixel 6a Display

गूगल के इस फोन में 6.14 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। हैंडसेट Corning Gorilla Glass 3 Cover प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 6a Specificationzoom icon
25

Google Pixel 6a Specification

फोन में कंपनी Google Tensor प्रोसेसर देती है। इसका एक ही वेरिएंट आता है। फोन में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Google Pixel 6a Camerazoom icon
35

Google Pixel 6a Camera

स्मार्टफोन के बैक साइड में डु्अल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12.2MP का मेन और 12MP का दूसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

Google Pixel 6a Batteryzoom icon
45

Google Pixel 6a Battery

Google Pixel 6a स्मार्टफोन में 4410mAh की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि, कंपनी अपने इस हैंडसेट में चार्जिंग एडेप्टर नहीं देती है। इसे अलग से खरीदना होगा।

Google Pixel 6a Price and Offerzoom icon
55

Google Pixel 6a Price and Offer

Google Pixel 6a फोन की कीमत अब 43,999 रुपये घटकर 27,999 रह गई है। फोन को Flipkart पर 27,999 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं, HDFC बैंक के कार्ड पर 4000 रुपये का डिस्काउंट भी है। यह ऑफर EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है।