
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 05, 2024, 06:22 PM (IST)
Google Pixel 8A फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 cover glass सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले में 2000 Nits की ब्राइटनेस दी गई है।
Google Pixel 8A फोन Google Tensor G3 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ इसमें सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप दिया गया है।
Google Pixel 8A फोन में 8GB RAM व 128GB और 256GB की स्टोरेज भी मिलती है।
Google Pixel 8A फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है।
Google Pixel 8A फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Google Pixel 8A फोन 4,492 mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी सपोर्ट मौजूद है।
Google Pixel 8A फोन के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएं की कीमत Flipkart पर 52,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, इसे अभी 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Google Pixel 8A के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा फोन पर बैंक कार्ड ऑफ भी मिल रहा है। ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन को आप 4000 रुपये सस्ता खरीद सकेंगे। ऐसे में फोन की कीमत 45,999 रुपये हो जाएगी।