Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 05, 2025, 08:53 AM (IST)
ओप्पो एफ27 प्रो प्लस में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2412 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 भी लगाया गया है।
OPPO F27 Pro+ फोन में LED फ्लैश और डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64MP का मेन लेंस और 2MP का पोट्रेट लेंस शामिल है। इसके जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें स्लो-मो जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
OPPO F27 Pro+ फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें Mali-G68 जीपीयू दिया गया है। साथ ही, 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
ओप्पो के इस मोबाइल फोन में सेल्फी क्लिक करने के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, एक्सट्रा एचडी, टाइम-लैप्स, डुअल व्यू वीडियो और स्टिकर जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
लंबे समय तक चलने के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी को 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिली है। इसके अलावा, हैंडसेट में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने OPPO F27 Pro+ 5G में ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, ईयरफोन जैक, एनएफसी, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस हैंडसेट में Geomagnetic, Gyroscope और स्टेप काउंटिंग फंक्शन मिलता है।
फ्लिपकार्ट की सेल में OPPO F27 Pro+ का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 25,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो एफ27 प्रो प्लस पर 2100 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस मोबाइल फोन पर 1,371 रुपये प्रति माह की ईएमआई दी जा रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 27,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।