Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 07, 2025, 02:53 PM (IST)
OnePlus Nord 4 फोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14.1 पर काम करता है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम की Snapdragon 7 Plus Gen 3 चिप दी गई है। इसके साथ Adreno 732 जीपीयू भी मिलता है।
वनप्लस नॉर्ड 4 5जी में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2772 × 1240 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। इसमें Aqua Touch, Ultra HDR और Bedtime मोड मिलता है।
OnePlus के इस 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में ƒ/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसको EIS और OIS का साथ मिला है, जिससे स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वनप्लस ने इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर ƒ/2.4 है। इस फोन में फेस अनलॉक, फोटो, वीडियो, पोट्रेट और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।
OnePlus का यह स्मार्टफोन 5,500mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 100W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें Accelerometer, E-Compass, Gyroscope, Ambient Light और Proximity सेंसर दिए गए हैं।
OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन में फिंगप्रिंट सेंसर, पैटर्न, पिन और पासवर्ड लगाने की सुविधा मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
वनप्लस नॉर्ड 4 कई स्टोरेज ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज 28,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज 31,999 रुपये में मिल रहा है।
ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को वनप्लस के इस फोन को खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। मोबाइल फोन पर 1,506 रुपये प्रति माह की EMI मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।