Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 29, 2024, 09:16 AM (IST)
वीवो के इस 5G फोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOELD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1260, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 95.53 प्रतिशत है।
इस हैंडसेट का एक ही वेरिएंट आता है। फोन में 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालांकि, फोन में वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है। रैम को 16GB बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।
वीवो के इस फ्लैगशिप फोन में 5400mAh की बैटरी मिलती है। हैंडसेट 100W FlashCharge और 50W वायरलेस FlashCharge को सपोर्ट करता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का दूसरा और 50MP का तीसरा कैमरा मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें पोट्रेट, स्लो-मो, सुपरमून, लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन V3 कम्प्यूटिंग चिप के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 89,999 रुपये है। फोन एक ही वेरिएंट और एक ही कलर ऑप्शन Asteroid Black में आता है।
Flipkart Big Bachat Days Sale चल रही है। इसमें फोन पर 10 हजार रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर किसी भी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।