comscore

5200mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Realme 13 Pro+ 5G के नए कलर मॉडल की सेल, मिल रहा गजब डिस्काउंट

5200mAh battery 50MP Camera feature Realme 13 Pro plus 5G new color variant first sale on flipkart price in India features offers: रियलमी 13 प्रो प्लस 5जी के नए पर्पल कलर वेरिएंट को आज दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत, फीचर और ऑफर नीचे जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 02, 2024, 09:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 13 Pro+ 5G (7)zoom icon
18

Realme 13 Pro+ 5G Display

Realme 13 Pro+ 5G में 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Realme 13 Pro+ 5G (8)zoom icon
28

Realme 13 Pro+ 5G Chip

रियलमी के नए स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 2 5G प्रोसेसर मिलता है।

Realme 13 Pro+ 5G (2)zoom icon
38

Realme 13 Pro+ 5G Camera

रियलमी 13 प्रो प्लस में 50MP के दो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।

Realme 13 Pro+ 5G (5)zoom icon
48

Realme 13 Pro+ 5G Front Camera

रियलमी 13 प्रो प्लस में 32MP का कैमरा मिलता है, जिससे सेल्फी व वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

Realme 13 Pro+ 5G (4)zoom icon
58

Realme 13 Pro+ 5G Battery

रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme 13 Pro+ 5G (3)zoom icon
68

Realme 13 Pro+ 5G Other Specs

रियलमी 13 प्रो प्लस में 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

Realme 13 Pro+ 5G (6)zoom icon
78

Realme 13 Pro+ 5G Price

रियलमी 13प्रो प्लेस की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है।

Realme 13 Pro+ 5G (1)zoom icon
88

Realme 13 Pro+ 5G Offers

फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 4500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है।