Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 18, 2025, 01:15 PM (IST)
Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। यह एड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट का वजन 188 ग्राम है।
Vivo V30 Pro फोन में सेल्फी क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ स्मार्ट ऑरा लाइट मिलती है। साथ ही, हाई-रेजलूशन, डुअल व्यू, नाइट और पोट्रेट फीचर मिलता है।
वीवो का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इस फोन को 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
बेहतर फंक्शनिंग के लिए Vivo V30 Pro फोन में Accelerometer, Ambient Light, Proximity और Gyroscope जैसे सेंसर दिए गए हैं।
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Vivo V30 Pro 5G का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से Vivo V30 Pro को खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,714 रुपये की ईएमआई और 34 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।