comscore

512GB स्टोरेज और 4720mAh बैटरी वाले Infinix फ्लिप फोन पर लगी ऑफर की छड़ी, कम दाम में खरीदने का सुनहरा चांस

512GB Storage 4720mAh Battery Featured Infinix Zero Flip 5G offers on Flipkart price specifications: Infinix Zero Flip पर धमाकेदार डील दी जा रही है। इसे कम दाम में फ्लिपकार्ट की मंथ एंड सेल से खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 27, 2025, 01:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Infinix Zero Flip 5G (13)zoom icon
18

Infinix Zero Flip 5G Display

Infinix Zero Flip में 3.64 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1056 x 1066 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स है। अब मेन डिस्प्ले पर आएं, तो फोन में 6.9 इंच का OLED स्क्रीन दी गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स है।

Infinix Zero Flip 5G (10)zoom icon
28

Infinix Zero Flip 5G Rear Camera

Infinix का यह फ्लिप स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर लगा है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेटअप में Hi-5022Q वाला 50MP का एक और सेंसर दिया गया है।

Infinix Zero Flip 5G (16)zoom icon
38

Infinix Zero Flip 5G Chip

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप 5जी स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Infinix Zero Flip 5G (12)zoom icon
48

Infinix Zero Flip 5G Front Camera

Infinix Zero Flip के फ्रंट में 50MP का शानदार कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F2.45 है। इसमें स्लो-मोशन, पोट्रेट, पैनोरमा, स्काई शॉप, प्रो और लॉन्ग एक्सपोजर जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।

Infinix Zero Flip 5G (15)zoom icon
58

Infinix Zero Flip 5G Battery

कंपनी ने अपने पहले फ्लिप स्मार्टफोन में 4720mAh की बैटरी दी है, जो 70w फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Infinix Zero Flip 5G (11)zoom icon
68

Infinix Zero Flip 5G 11

Infinix Zero Flip 5G (14)zoom icon
78

Infinix Zero Flip 5G Price

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप 5जी स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये है। इस प्राइस 8GB+512GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। इसकी कीमत में 30000 रुपये का ऑफ पहले से शामिल है। इसे Blossom Glow और Rock Black कलर में घर लाया जा सकता है।

Infinix Zero Flip 5G (9)zoom icon
88

Infinix Zero Flip 5G Deals

Infinix Zero Flip को क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिप स्मार्टफोन पर 48,850 रुपये का एक्सचेंज और 2,449 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है।